Bandra-Jabalpur train schedule: बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Bandra-Jabalpur train schedule: पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्‍या 02133/34 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Bandra-Jabalpur train schedule: ट्रेन संख्या 14808/07 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार जारी

मुंबई, 30 अगस्त: Bandra-Jabalpur train schedule: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराये पर ट्रेन संख्‍या 02133/34 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्‍पेशल ट्रेन के फेरे को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन विवरण इस प्रकार है:

  1. ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 नवंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।
  2. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 24 नवंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

PM Modi celebrated Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, स्कूली छात्राओं ने बांधी राखी…

इसके अलावा, पश्चिम रेलवे ने पहले ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि के आधार पर अस्थायी तौर पर जोधपुर तक विस्तारित करने का निर्णय लिया था। अब इस विस्तार को 30 सितंबर, 2023 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 02133 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 1 सितंबर, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें