The kashmir files

Woman made the kashmir files poster with blood: इस महिला ने अपने खून से बनाया ‘द कश्मीर फाइल्स’ का पोस्टर, विवेक अग्निहोत्री ने यूं किया रिएक्ट

Woman made the kashmir files poster with blood: फिल्म देखने के बाद महिला के दिल और दिमाग पर ऐसा असर हुआ कि उसने अपने खून से ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का पोस्टर बना डाला

मनोरंजन डेस्क, 25 मार्चः Woman made the kashmir files poster with blood: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद से ही लगातार चर्चाओं में रहने वाली ‘द कश्मीर फाइल्स’ 200 करोड़ के कल्ब से भी आगे निकल चुकी हैं। एक ओर जहां फिल्म बिना किसी बड़े प्रमोशन के रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है वही दूसरी ओर इससे जुड़े अनगिनत ऐसे वाक्ये सामने आ रहे हैं, जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता को लेकर भावनाओं को झकझोर दे रहे हैं। ऐसे ही लोगों में शामिल है मध्य प्रदेश के विदिशा की रहने वाली मंजू सोनी।

फिल्म को देखने के बाद उनके दिल और दिमाग पर ऐसा असर हुआ कि उन्होंने सामान्य कलर की जगह अपने ही खून को कैनवास पर उकेर कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का पोस्टर (Woman made the kashmir files poster with blood) बना डाला हैं। जब इस पोस्टर को फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने देखा तो उनके पास कहने के लिए कुछ शब्द ही नहीं थे।

Woman made the kashmir files poster with blood: उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए पेंटिंग की तस्वीरें साझा की हैं। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में पोस्टर के बारे में लिखा कि- ओएमजी अविश्वसनीय। मैं नहीं जानता कि क्या कहूं….मंजू सोनी जी को कैसे धन्यवाद दूं। मंजू सोनी शत् शत् प्रणाम। आभार।

क्या आपने यह पढ़ा……. Love jihad case in gujarat: गुजरात में क्रूरता की हद लांघ रहा लव जिहाद का मामला, घर में रोने लगी रूपा गांगुली

Woman made the kashmir files poster with blood: उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लोगों से अपील की है कि अगर कोई इन्हें( मंजू सोनी को) जानता है तो प्लीज डायरेक्ट मैसेज में उनका कॉन्टैक्ट शेयर करें। इसके बाद उन्होंने एक ओर ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हालांकि, मैं भावना की कद्र करता हूं लेकिन, मैं बहुत ही गंभीरता से लोगों से आग्रह करता हूं कि इस तरह की कोई कोशिश ना करें। यह बिल्कुल सहीं नहीं हैं।

Hindi banner 02