Siddharth shukla

Siddharth Shukla: अंतिम सफर पर सिद्धार्थ, श्मशान घाट पहुंची शहनाज गिल

Siddharth Shukla: एक्टर का पार्थिव शरीर घर ना लाकर सीधे ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया

मुंबई, 03 सितंबरः Siddharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 साल के उम्र में निधन हो गया। सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे। एक्टर का पार्थिव शरीर घर ना लाकर सीधे ओशिवारा श्मशान घाट ले जाया गया। इसकी वजह यह है कि उनकी मौत को 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका हैं।

सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले भी पहुंचे हैं। फिलहाल श्मशान घाट में शांति पाठ किया जा रहा हैं। इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल भी श्मशान पहुंच चुकी हैं। शहनाज काफी बदहवास अवस्था में नजर आ रही हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. India corona update: घट नहीं रही मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में 45,352 मामले दर्ज

सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी में डेब्यू किया। उनका पहला सीरियल था बाबुल का आंगन छूटे ना। इसके बाद उन्हें बालिका वधू से बड़ी पहचान मिली। सिद्धार्थ ने इसके बाद बिग बॉस 13 से घर-घर में अपनी लोकप्रियता बनाई।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें