Akshay Kumar

Akshay kumar on boycott raksha bandhan movie: फिल्म रक्षाबंधन के बायकॉट की उठी मांग, अक्षय कुमार ने कहा- ये आजाद देश लेकिन…

Akshay kumar on boycott raksha bandhan movie: फिल्में भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करती हैं ऐसे में इनके साथ ऐसा ना किया जाए: अक्षय कुमार

मनोरंजन डेस्क, 09 अगस्तः Akshay kumar on boycott raksha bandhan movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। अभिनेता की फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल फिल्म ‘रक्षाबंधन’ को लेकर विवाद उठा और अब इसे बायकॉट करने की मांग की जा रही है।

सोशल मीडिया पर लगातार #BoycottRakshaBandhan ट्रेंड हो रहा है। ऐसे में अब अभिनेता ने इस पर रिएक्शन देते हुए हेटर्स को करारा जवाब दिया है। अभिनेता का कहना है कि फिल्में भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करती हैं ऐसे में इनके साथ ऐसा ना किया जाए। 

क्या आपने यह पढ़ा…. Harsh Sanghvi: गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने लोगों से की यह अपील, कहा- कोई मुफ्त में…

गौरतलब है कि अभिनेता हाल ही में कोलकाता में अपकमिंग मूवी ‘रक्षा बंधन’ का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ‘बायकॉट रक्षा बंधन’ ट्रेंड पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है, जहां कोई भी जो चाहता है कर सकता है। अक्षय कुमार ने कहा, “जैसा कि मैंने अभी कहा कि ये एक फ्री कंट्री है और हर कोई जो चाहे कर सकता है, लेकिन ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करता है। हम सब सबसे बड़ा और महानतम देश बनने की कगार पर हैं। मैं उनसे ट्रोलर्स और आप मीडिया से अनुरोध करता हूं कि इसमें न पड़ें।”

भाई बहन की कहानी पर बनी है फिल्म

बता दें कि इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया हैं। इससे पहले उन्होंने ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की कहानी दिखाई गई है। अक्षय लाला केदारनाथ का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी चार बहनें हैं। वहीं भूमि पेडनेकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

Hindi banner 02