voting machine

Voter broke EVM machine: हरिद्वार में मतदाता ने तोड़ी इवीएम मशीन; पुलिस ने लिया हिरासत में

Voter broke EVM machine: मतदाता EVM मशीन तोड़कर बोल बैलेट पेपर से कराओ चुनाव

whatsapp channel

हरिद्वार, 19 अप्रैल: Voter broke EVM machine: उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए आज सीभ 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बड़ी संख्या मे लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुच रहे है। ऐसे में तोडफोड और हिंसा की खबर सामने आ रही है।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदाता द्वारा इवीएम मशीन तोड़े जाने की खबर है। ज्वालापुर इंटर कोलेज विधानसभा मतदान केंद्र नंबर 126 पर एक मतदाता ने EVM ही तोड़ दिया। और चिल्लाते हुए बोल हम ईवीएम का विरोध करते है।

यह भी पढ़ें:- Vadodara Intercity schedule: जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस अहमदाबाद तक जाएगी

मतदाता ने चिल्लाते हुए पोलिंग बूथ मे रखी मशीन को नीचे पटक दिया साथ ही कहा हम ईवीएम का विरोध करते है। बैलेट पेपर से चुनाव कराओ। मशीन को तोड़ने वाले मतदाता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ईवीएम मशीन टूट गई है। लेकिन बाद मे उसे चालू कर लिया गया है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें