Uttarakhand DA increased: उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
Uttarakhand DA increased: उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी
नई दिल्ली, 25 दिसंबरः Uttarakhand DA increased: उत्तराखंड में बहुत जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर पुष्कर सिंह धामी सरकार भी मतदाताओं को लुभाने के लिए जमकर तोहफों की बारिश कर रही हैं। इसी कड़ी में सरकार ने कैबिनेट बैठक में राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया हैं। वहीं 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भी बड़ी घोषणा की हैं।
बैठक में राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी हैं। इसी के साथ अब कर्मचारियों को सैलरी के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा हैं। वहीं सरकार द्वारा 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद अब कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई डीए मिलेगा।
क्या आपने यह पढ़ा….. Jammu-kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
10वीं और 12वीं के छात्रों को दिए जाएंगे मोबाइल और टैबलेट
वहीं बैठक में राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए भी बड़ा फैसला लिया हैं। दरअसल सरकार ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए भी मोबाइल और टैबलेट के वितरण को मंजूरी दे दी हैं। जल्द ही विद्यार्थियों को मोबाइल और टैबलेट बांटे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।