bhagwant maan

Tax On Old People in Punjab: पंजाब सरकार ने बढ़ाया बुजुर्गों पर बोझ, हर महीने देने होंगे इतने रुपये…

Tax On Old People in Punjab: भगवंत मान सरकार ने रिटायर्ड मुलाजिमों/पेंशनरों पर पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स लागू कर दिया

लुधियाना, 23 जूनः Tax On Old People in Punjab: पंजाब सरकार ने बुजुर्गों को बड़ा झटका दिया हैं। दरअसल यहां रिटायर्ड मुलाजिमों/पेंशनरों पर पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स लागू कर दिया हैं। ऐसे में अब उनकी पेंशन में से हर महीने 200 रुपये काट लिए जायेंगे। इस संबंध में राज्य के वित्त विभाग द्वारा पत्र भी जारी किया गया हैं।

जानकारी के अनुसार, इस पत्र में लिखा गया है कि वित्त विभाग नेे पेंशनरों/रिटायर मुलाजिमों से पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स वसलूने के एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद उसे अनुमति दे दी हैं। मालूम हो कि एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग पंजाब में टैक्स एकत्र करने के लिए नोडल एजेंसी हैं।

इस बारे में वित्त विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन कर दिया जायेगा। साथ ही साथ सरकार पेंशनधारकों के बैंक खातों से सीधे उपरोक्त टैक्स की राशि काटने के निर्देश देगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Semiconductor chip will be made in Gujarat: प्रधानमंत्री के गृह राज्य में बनेगी सेमीकंडक्टर चिप, सरकार ने दी अनुमति

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें