Sonali phogat passes away: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का हुआ निधन, इस वजह से गई जान…
Sonali phogat passes away: सोनाली फोगाट का बीती रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
नई दिल्ली, 23 अगस्तः Sonali phogat passes away: भारतीय जनता पार्टी नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का निधन हो गया हैं। वे 42 वर्षीय थी। मालूम हो कि सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में भाजपा की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज को लेकर भी काफी चर्चित रहती थीं। इस खबर के आने से उनके करोड़ों फैन्स में शोक की लहर फैल गई हैं।
जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट का बीती रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कहा जा रहा है कि सोनाली फोगाट अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गई थीं। स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह तलाश रहा है। मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी।
बिग बॉस-14 का हिस्सा थीं सोनाली फोगाट
वे बिग बॉस-14 का हिस्सा भी थीं। शो के दौरान सोनाली ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में बदलाव लेकर एक शख्स आया था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। हालांकि उन्होंने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया था।
जानिए कौन है सोनाली फोगाट
सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था। उनका सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। सोनाली ने साल 2006 में अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में एंकरिंग से की। दो साल बाद यानी 2008 में सोनाली भाजपा में शामिल हो गई और पार्टी के लिए काम करने लगी।
वे 2016 में उस वक्त चर्चाओं में आई जब उनके पति संजय की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं। पति की मौत के बाद सोनाली टूट गई थीं। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सोनाली फोगाट को आदमपुर से टिकट दे दिया। किंतु वह चुनाव हार गईं, लेकिन उनकी किस्मत पलट गई।
क्या आपने यह पढ़ा…. BJP MLA controversial statement: भाजपा के एक ओर विधायक ने पैगंबर मोहम्मद पर की विवादित टिप्पणी, मचा बवाल