RPF security

RPF 37th Raising Day: अहमदाबाद मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल का 37 वाँ स्थापना दिवस सप्ताह मनाया गया

RPF 37th Raising Day: रेल यात्री का सामान जो यात्रियों द्वारा स्टेशन व गाड़ियों में भूलवश छूट गए/ रह गए, के 47 लगेज कीमत रु. 820510/- पाए गाने पर संबंधित यात्री सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक सत्यापन के पश्चात सभी लगेज/ सामान संबंधित यात्री को वापस लौटाया गया।

अहमदाबाद, 29 सितंबरः RPF 37th Raising Day: रेलवे सुरक्षा बल अहमदाबाद मंडल द्वारा 37 वाँ स्थापना दिवस सप्ताह मनाया गया। जिसने रेलवे सुरक्षा बल अहमदाबाद मंडल द्वारा रेल यात्रियों को सुरक्षा संबोधित जानकारी प्रदान करते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया तथा रेल  परिसर व रेल गाड़ियों में महिला व बच्चों को आवश्यक सहायता प्रदान की गई। रेलवे परिसर में  एवं RPF पोस्ट, बैरिकों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करना, NGO व चाइल्ड  हेल्पलाइन की सहायता से गुमशुदा बच्चों को रेस्क्यू करना, सवारी गाडियों में व  रेलवे स्टेशनों  पर पेंपलेट बाट कर यात्रियों को जागरुक करना, मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन, क्रॉस कंट्री व सभी रेल सुरक्षा बल पोस्टो पर वृक्षा रोपण एवं  जरुरतमंदों  को खाना वितरित किया गया।

RPF 37th Raising Day: रेलवे सुरक्षा बल अहमदाबाद मंडल पश्चिम रेलवे द्वारा वर्ष 2021 में अगस्त माह तक के किए  गए उत्कृष्ट कार्य जैसे रेल अधिनियम( railway act ) विभिन्न धाराओं के अंतर्गत रेल परिसर एवम सवारी गाड़ियों में न्यूसेंस एवं अपराधों के मद्देनजर कुल  7540 बाहरी व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं 1868200 रुपए के जुर्माने से दंडित किया गया, रेल टिकटों की कालाबाजारी (Touting) के तहत 118 मामले दर्ज कर कुल 139 Touts को पकड़कर उनके कब्जे से रेलवे टिकट (कुल कीमत 3346426/रु o) की जप्त कर, उनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही की गई, रेल संपत्ति अवेध कब्जा अधिनियम RP(UP)Act के अंतर्गत रेलवे मटेरियल एवं बुक प्रेषणो की चोरी कुल रु 239149/- में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान 29 मामले पंजीकृत लिए गए एवं 87 बाहरी व्यक्ति यो को गिरफ्तार किया गया।

यात्री सामान की चोरी संबंधी अपराधों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करते हुए रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा 16 मामले डिटेक्ट किए गए 17 अपराधियों को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित जीआरपी थाने को सुपुर्द किये गए। महिला एवं चाइल्ड रेस्क्यू के अंतर्गत घर से भागे हुए 42 नाबालिक बच्चे, 12 महिलाये एवं पुरुष (मानसिक विकलांग) लावारिस हालत में रेल परिसर में पाए जाने पर उनके परिजनों से संपर्क कर वापस घर भेजा गया तथा संबंधित चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द किया गया एवं रेल यात्री का सामान जो यात्रियों द्वारा स्टेशन व गाड़ियों में भूलवश छूट गए/ रह गए, के 47 लगेज कीमत रु. 820510/- पाए गाने पर संबंधित यात्री सूचना प्राप्त होने पर आवश्यक सत्यापन के पश्चात सभी लगेज/ सामान संबंधित यात्री को वापस लौटाया गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:-Neemuch-Ratlam rail line: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नीमच-रतलाम रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दी

Whatsapp Join Banner Eng