breaking news corona update 2601

राहत : कोरोना संक्रमण का असर हुआ कम भारत में पिछले 24 घंटे में 9,102 नए मामले दर्ज

breaking news corona update 2601

कोरोना से राहत की खबरः पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे देश में कोरोना संक्रमण के नये 9,102 मामले आये सामने

नयी दिल्ली 26 जनवरी। देश में कोरोना के हाहाकार के बाद अब हालात नियंत्रित होते जा रहे हैं। गत कई महीनों के बाद आज पहली बार 9,102 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,06,76,838 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि देश में 1,77,266 मरीजों का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का केवल 1.66 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 1,03,45,985 लोग ठीक हो चुके है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है। देश का रिकवरी रेट 96.90 प्रतिशत है। वहीं दर्ज हुए 117 मौतों के साथ मृतकों की कुल संख्या 1,53,587 हो गई है।

Whatsapp Join Banner Eng

देश में 19 दिसंबर तक संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड को पार कर चुका था। वहीं सात अगस्त को इनकी संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 30 लाख, पाँच सितंबर 40 लाख सहित 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी।

यह भी पढ़े…..गणतंत्र है एक वृन्द वाद्य !

Advertisement