Ramnath kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किये गये भर्ती

(Ramnath Kovind)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को सीने में दर्द होने के कारण दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है

नई दिल्ली, 26 मार्चः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में दर्द होने के कारण दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। यहाँ उनका रूटिन चेकअप हुआ है। वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है। अस्पताल द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।

ADVT Dental Titanium

अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद नई दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल आए। उनकी नियमित जांच की गई और उनकी हालत स्थिर है। बांग्लादेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के पुत्र से फोन पर बात की है।

Whatsapp Join Banner Eng

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आर्मी अस्पताल में ही 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ आर्मी हॉस्पिटल पहुँचे थे और वहाँ उन्होंने वैक्सीन लगवाई। इसके बाद उन्होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स को धन्यवाद किया था।

यह भी पढ़े.. रेलवे (Railway) का नया फरमान, अब रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक चार्ज नहीं कर पायेंगे मोबाइल