PM Modi

PM’s visit to Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे वाराणसी दौरा

PM’s visit to Varanasi: प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर हुई समीक्षा बैठक मे, मुख्य सचिव तथा डीजीपी उत्तर प्रदेश भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े

  • PM’s visit to Varanasi: बैठक में मंडलायुक्त द्वारा प्रस्तावित आगमन के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया
  • पुलिस व्यवस्था को रखें पूरी चाक-चौबंद: डीजीपी उत्तर प्रदेश
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 19 अक्टूबर:
PM’s visit to Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी पधार रहे हैं. उनके कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गयी हैं. मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा तथा जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान की गयी तैयारियों को मुख्य सचिव के समक्ष रखा गया।

varanasi pm visit officers meeting

मुख्य सचिव द्वारा सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान अपनी तैयारी पूरी तन्मयता से करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य सचिव द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन तथा मूवमेंट को लेकर उचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया। डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा के मजबूत प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव तथा डीजीपी के समक्ष पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों को बताया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को प्रधानमंत्री के रूटों पर सड़क किनारे की जा रही बैरिकेडिंग को पूरी मजबूती से करने हेतु भी निर्देशित किया।

BJ ADS

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सभी संबंधित विभागों से प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन के दौरान उनके द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए नगर आयुक्त को पूरे शहर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ लाइटिंग के उचित प्रबन्ध करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी सभा स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट, बाथरूम तथा पीने के पानी का उचित प्रबंध करने हेतु भी निर्देशित किया। सूचना विभाग को सभी होर्डिंग्स को अच्छे से उचित दूरी पर लगाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को भी टीम बनाकर सभी चिन्हित स्थलों तथा प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रूटों समेत पूरे शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए चौराहों की उचित सजावट तथा डिवाइडर पेंटिंग करने हेतु निर्देशित किया। बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को निर्देशित किया।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी स्वाति सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें