PM modi shyari: प्रधानमंत्री की शायरी से संसद में गूंजे ठहाके, जानिए ऐसा तो क्या कहा…
PM modi shyari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा
नई दिल्ली, 08 फरवरीः PM modi shyari: संसद में इन दिनों गौतम अडाणी को लेकर जोरो-शोरो पर हंगामा चल रहा हैं। इस बीच आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शायरी से ठहाके गूंजने लगे। दरअसल पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों के बयान के बाद उनके समर्थक उछल रहे हैं। आइए जानें पीएम मोदी ने संसद में कौन सी शायरी कही…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं कल देख रहा था। कुछ लोगों के भाषणों के बाद कुछ लोग खुशी से कह रहे थे, ये हुई ना बात। शायद वे अच्छी तरह से सोए और समय पर नहीं उठ सके। उनके लिए कहा गया हैं। ये कह-कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं। पीएम के इस बयान के बाद पूरे संसद में ठहाके गूंजने लगे।
पीएम मोदी ने कहा कि जब राष्ट्रपति का अभिभाषण चल रहा था तो कुछ लोगों ने इससे परहेज किया। एक कद्दावर नेता ने राष्ट्रपति तक का अपमान किया। उन्होंने एसटी के खिलाफ नफरत का प्रदर्शन किया। जब टीवी पर ऐसी बातें कही गईं तो भीतर से नफरत का भाव बाहर आ गए। बाद में पत्र लिखकर खुद को बचाने का प्रयास किया गया।
क्या आपने यह पढ़ा…. Turkey-Syria earthquake latest update: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 11 हजार के पार, जानिए…