PM Modi meets Pope Francis

PM Modi meets Pope Francis: पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस से की मुलाकात, भारत आने का दिया न्यौता

PM Modi meets Pope Francis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोप फ्रांसिस के साथ यह पहली मीटिंग थी

नई दिल्ली, 30 अक्टूबरः PM Modi meets Pope Francis: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इटली दौरे पर शनिवार को वेटिकन सिटी में पहुंचे। यहाँ प्रधानमंत्री ने पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय रक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी उनके साथ उपस्थित रहे।

PM Modi meets Pope Francis: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोप फ्रांसिस के साथ यह पहली मीटिंग थी। दोनों के बीच मुलाकात के लिए 20 मिनट था लेकिन यह मीटिंग 1 घंटे तक चली। इस दौरान पीएम मोदी और पोप ने दुनिया से गरीबी हटाने, क्लाइमेट चेंज, शांति लाने और खुशहाली बढ़ाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

क्या आपने यह पढ़ा…. UP election 2022: यूपी चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, 6 विधायक हुए साइकिल पर सवार

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को भारत आने के लिए आमंत्रित किया। जिसे पोप फ्रांसिस ने स्वीकार कर लिया। इससे पहले वर्ष 1999 में पोप जॉन पॉल द्वितीय ने भारत की यात्रा की थी। उस दौरान देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थी। अब पीएम ने पोप फ्रांसिस को आमंत्रित किया हैं। अगर वह भारत आते हैं तो पिछले 22 सालों में यहां आने वाले पहले पोप बन जाएंगे।

Whatsapp Join Banner Eng