PM launches 50th anniversary of ICRISAT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का किया शुभारंभ
PM launches 50th anniversary of ICRISAT: पीएम ने ICRISAT के स्वर्ण जयंती समारोह में ICRISAT के विशेष लोगों और स्मारक डाक टिकट को लॉन्च किया
नई दिल्ली, 05 फरवरीः PM launches 50th anniversary of ICRISAT: प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद में ICRISAT की 50वीं वर्षगांठ का शुभारंभ (PM launches 50th anniversary of ICRISAT) कर दिया हैं। साथ ही सात पीएम ने ICRISAT परिसर में एक प्रदर्शनी अवलोकन किया। कार्यक्रम में पीएम के साथ तेलंगाना के गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपके पास 5 दशकों का अनुभव हैं। इन 5 दशकों में आपने भारत सहित दुनिया के एक बड़े हिस्से में कृषि क्षेत्र की मदद की हैं। आपके अध्ययनों, आपकी टेक्नोलॉजी ने मुश्किल परिस्थितियों में खेती को आसान और सस्टेनेबल बनाया हैं। उन्होंने कहा कि जैसे भारत ने अगले 25 सालों के लिए नए लक्ष्य बनाएं हैं, उन पर काम करना शुरू कर दिया हैं। वैसे ही अगले 25 साल ICRISAT के लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…… Lata mangeshkar health update: फिर बिगड़ी लता मंगेशकर की तबीयत, वेंटीलेटर पर किया गया शिफ्ट
इस दौरान पीएम ने ICRISAT के स्वर्ण जयंती समारोह में ICRISAT के विशेष लोगों और स्मारक डाक टिकट को लॉन्च किया। वहीं क्लाइमेंट चेंज रिसर्च फैसिलिटी ऑन प्लांट प्रोटेक्शन का उद्घाटन भी किया। वहीं इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष हैं। ICRISAT के भी 50 वर्ष पूरे हो रहे हैँ। ये हमें प्रेरणा प्रदान करने वाले अवसर हैं, हमारे संकल्प को पूर्ण करने का समय है और आने वाले 25 वर्षों के लिए नए संकल्प लेकर चलने का समय हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं सदी के संत रामानुजाचार्य की स्मृति में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी राष्ट्र को समर्पित करने यहां पहुंचे हैं। इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हवाई अड्डे पर पीएम की अगवानी के लिए उपस्थित रहे।