PM attacked congress: राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कही यह बात
PM attacked congress: महात्मा गांधी की इच्छा थी कि कांग्रेस का विसर्जन कर दिया जाए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली, 08 फरवरीः PM attacked congress: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री ने आज राज्यसभा में कांग्रेस पर कड़ा प्रहार (PM attacked congress) किया हैं। उन्होंने कहा कि यहां कुछ सदस्यों ने कहा था कि यदि कांग्रेस नहीं होती तो क्या होता। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिनाते हुए कहा कि कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र में परिवारवाद नहीं होता, आपातकाल न लगता, सिखों का नरसंहार नहीं होता, कश्मीरी पंडित नहीं होते।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि भारत 1947 में ही बना था। उन्हें लगता है कि उन्हीं की वजह से लोकतंत्र है लेकिन उन्हें 1975 याद नहीं है जब देशभर में आपातकाल लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा परिवारवादी पार्टियों से हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…… UP BJP manifesto: यूपी बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, जानें संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु
उन्होंने कहा कि पार्टी में भी कोई परिवार सर्वोपरि हो जाता है तो सबसे पहली कैजुअलिटी टैलेंट की होती हैं। अरसे तक इस सोच से देश को बहुत नुकसान हुआ हैं। मैं चाहता हूं कि सभी दल अपने दलों में भी लोकतांत्रिक आदर्शों को विकसित करें और सबसे पुरानी पार्टी के रूपु में कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी ज्यादा उठाए।
पीएम ने आगे कहा कि महात्मा गांधी की इच्छा थी कि कांग्रेस का विसर्जन कर दिया जाए। वह जानते थे कि इसका क्या होने वाला हैं। इसलिए वह कांग्रेस को बिखेर देना चाहते थे। पीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि उसने देश का विकास नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नेशन से भी तकलीफ है। पीएम ने कहा कि अगर ऐसा है तो आपकी पार्टी का नाम इंडियन नेशनल कांग्रेस क्यों है। अगर अब नई सोच आई है तो पार्टी का नाम बदल लीजिए और फेडरेेशन ऑफ कांग्रेस कर अपने पूर्वजों की गलती सुधार दीजिए।