Parliament Security Case: संसद सुरक्षा चूक मामले में रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा गिरफ्तार

Parliament Security Case: गिरफ्तार युवक की बहन ने कहा, हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे

नई दिल्ली, 21 दिसंबरः Parliament Security Case: गत दिनों संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला सामने आया था। इस मामले के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर काफी सवाल खड़े होने लगे। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के बेटे साईकृष्ण जगली को बीती रात बागलकोट के जिला मुख्यालय शहर के विद्यागिरी में उसके घर से हिरासत में लिया गया हैं। जगली के गिरफ्तार होने की जानकारी खुद उसकी बहन स्पांडा ने साझा की हैं।

साईकृष्ण जगली की बहन ने बताया कि, यह सच है कि दिल्ली पुलिस की टीम घर आई थी और भाई से पूछताछ करने के बाद उसे साथ ले गई। स्पांडा ने कहा कि, वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा… MPs Suspension: विपक्षी सांसदों के निलंबन की कार्यवाही जारी, तीन और सांसद हुए सस्पेंड

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें