Nirav modi property seized: ईडी की भगोड़े नीरव मोदी पर बड़ी कार्यवाही, जब्त की इतने करोड़ की संपत्ति
Nirav modi property seized: प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की
नई दिल्ली, 23 जुलाईः Nirav modi property seized: प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े नीरव मोदी पर बड़ी कार्यवाही की हैं। दरअसल ईडी ने बताया कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा रकम समेत कुल 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की हैं।
केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह सभी चल संपत्ति हांगकांग में हैं और धनशोधन जांच के तहत इन्हें जब्त किया गया। बयान के मुताबिक, हांगकांग में नीरव मोदी समूह की कुछ संपत्ति की पहचान रत्न और जेवरात के रूप में की गई हैं जो निजी वॉल्ट में रखे हुए हैं। वहीं बैंक खातों में रखी गई रकम के बारे में भी पता चला।
क्या आपने यह पढ़ा…. Dumper trampled the kanwariyas in hathras: यूपी के हाथरस में डंपर ने कांवड़ियों को रौंदा, कई श्रद्धालुओं की हुई मौत
साथ ही साथ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से जब्त कर लिया गया हैं। मालूम हो कि नीरव मोदी अभी ब्रिटेन की एक जेल में कैद है। वह दो अरब डॉलर के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी हैं। इस मामले की जांच सीबीआई कर रहा हैं।