VL SRSM

Missile VL-SRSAM test: जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल VL-SRSAM का सफल परीक्षण, पढ़ें पूरी खबर

Missile VL-SRSAM test: हवा में मार करने वाली वर्टिकल लांच मिसाइल का ओडिशा तट स्थित चांदीपुर परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया

नई दिल्ली, 24 जूनः Missile VL-SRSAM test: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली वर्टिकल लांच मिसाइल का ओडिशा तट स्थित चांदीपुर परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया है। यह परीक्षण (Missile VL-SRSAM test) भारतीय नौसैनिक पोत से आज किया गया।

डीआरडीओ के अधिकारियों के हवाले से कहा, “वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) का आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। ओडिशा के चांदीपुर तट पर स्थित केंद्र से भारतीय नौसेना के जहाज के जरिए यह परीक्षण आयोजित किया गया था।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Monkeypox virus: तेजी से पैर पसार रहा है मंकीपॉक्स, डब्ल्यूएचओ ने बुलाई आपातकालीन समिति की बैठक

वीएल-एसआरएसएएम पोत पर तैनात की जाने वाली हथियार प्रणाली है, जो समुद्र-स्किमिंग लक्ष्यों सहित सीमित दूरी के विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर कर सकती है। सरल शब्दों में कहें तो यह मिसाइल उन हथियारों, लड़ाकू विमानों और एंटी शिप मिसाइलों को भी निशाना बनाने में सक्षम है, जो रडार और इंफ्रारेड को चकमा देने में माहिर होते हैं।

मिसाइल के सफल परीक्षण पर रक्षा मंत्री ने दी बधाई

इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीएल-एसआरएसएएम के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय नौसेना को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और रक्षा उद्योग को ओडिशा के चांदीपुर तट पर वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई। यह सफलता हवाई खतरों के खिलाफ भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा क्षमता को और बढ़ाएगी।”

Hindi banner 02