kuwait building fire

Kuwait building fire: कुवैत में मजदूर कैंप में लगी भीषण आग में 40 भारतीय मजदूरों की गई जान, 30 घायल

google news hindi

Kuwait building fire: कुवैत के शहर मंगाफ़ में आज सुबह (बुधवार) एक इमारत में लगी भीषण आग से 41 की मौत हो गई है। और 30 घायल हो गए है। मरने वालों में 40 भारतीय है। कुवैत में भारतीय दूतावास ने कहा कि आग की घटना में 30 से अधिक भारतीय मजदूर घायल हुए है।

अधिकारियों द्वारा दी गई जानक्री के अनुसार कुवैत के दक्षिणी अहमदी प्रांत के मंगाफ़ इलाके में 6 मंजिला इमारत की रसोई में आग लगी। आग कैसे लगी कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। एक ही कंपनी के करीब 160 लोग इस इमारत में रहते थे।

कुवैत में भारतीय दूतावास ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि भारतीय श्रमिकों से जुड़ी आग की दुखद घटना के संबंध में दूतावास ने एक इमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर +965-65505246 शुरू किया है। सभी संबंधित लोगों से अनुरोध किया है कि वह हर अपडेट के लिए इन हेल्पलाइन नंबर से जुड़ें। दूतावास हर संभव सहायता करेगा।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें