E Visa

India not give e-visa these countries: भारत सरकार चीन समेत इन देशों को नहीं देगी ई-वीजा, पढ़ें पूरी खबर

India not give e-visa these countries: भारत ने चीन के नागरिकों को ई-वीजा नहीं देने का फैसला किया हैं

नई दिल्ली, 11 नवंबरः India not give e-visa these countries: सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत ने बड़ा फैसला किया हैं। भारत ने चीन के नागरिकों को ई-वीजा नहीं देने का फैसला किया हैं। इसके अलावा कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, ईरान, मलेशिया, इंडोनेशिया और सऊदी अरब के नागरिकों को भी भारत अब ई-वीजा नहीं देगा।

India not give e-visa these countries: हालांकि अमेरिका, सिंगापुर, ताइवान और वियतनाम सहित 152 अन्य देशों के नागरिक अभी भी ई-वीजा ले पाएंगे। इससे पहले भारत ने 171 देशों के नागरिकों को ई-वीजा की सुविधा दी थी। माना जा रहा है आर्मी के साथ लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने यह फैसला किया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Assam road accident: असम में ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच जोरदार भिडंत, 10 लोगों की मौत

गौरतलब है कि अगस्त 2020 में भारत की सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए नियमों में ढील दी थी और अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और फ्रांस के नागरिकों को एयर बबल स्कीम के तहत भारत आने की अनुमति दी थी। फिर दो महीने बाद इलेक्ट्रॉनिक, पर्यटक और चिकित्सा श्रेणियों को छोड़कर सभी वीजा के लिए प्रतिबंधों में और ढील दी गई थी।

Whatsapp Join Banner Eng