Predator drones

India canceled plans to buy drones from America: अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की योजना भारत ने की रद्द, जानिए क्या है वजह

India canceled plans to buy drones from America: इस संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन को सूचित कर दिया गया

नई दिल्ली, 23 फरवरीः India canceled plans to buy drones from America: भारत ने अमेरिका से खरीदने वाले 30 चालक रहित प्रीडेटर ड्रोन की योजना रद्द कर दी हैं। दरअसल एचटी की एक खबर में दावा किया गया है कि भारतीय सेना के लिए खरीदे जाने वाले 3 अरब डॉलर की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Dinesh sharma resign: गुजरात कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, इस पूर्व नेता ने अपने पद से दिया इस्तीफा

जानकारी के अनुसार इस संबंध में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन को सूचित कर दिया गया हैं। भारत अब हर तरह के हथियारों और रक्षा उपकरणों का निर्माण और विकास स्वदेशी तकनीक पर ही करना चाहता हैं। जिसकी वजह से अमेरिका के साथ 3 अरब डॉलर का यह सौदा रद्द कर दिया गया हैं।

यह ड्रोन सीमाई क्षेत्रों में दुश्मन की नापाक हरकतों की टोह लेता है और खुफिया जानकारी इकट्ठा कर दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकता हैं। यह ड्रोन 35 घंटे तक आसामान में टोह लेने में सक्षम हैं। हाल ही में 3 फरवरी को केंद्र सरकार ने ड्रोन के आयात, मानव रहित वाहनों यानी यूएवी के अधिग्रहण पर पाबंदी लगा दी थी।

इस ड्रोन को खरीदने की योजना इसलिए भी ठंडे बस्ते में डाल दी गई हैं क्योंकि भारत के पास इस तरह के ड्रोन को बनाने की क्षमता हैं। वर्तमान में भारत इजरायल के हेरॉन ड्रोन को अपग्रेड कर रहा हैं। प्रीडेटर टाइप के ड्रोन को हथियारों से लैस किया जा सकता हैं। इसमें मिसाइलों और लेजर-निर्देशित बमों को निशाने पर लगाया जा सकता हैं।

Hindi banner 02