Himanta biswa

Himanta biswa sarma: असम के मुख्यमंत्री ने जारी किया नया फरमान, कहा- गांव में…

Himanta biswa sarma: गांव में कोई भी अनजान इमाम आए तो पुलिस को बताए: हिमंत बिस्वा सरमा

नई दिल्ली, 23 अगस्तः Himanta biswa sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नया फरमान जारी किया हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि गांव में कोई भी अनजान इमाम आए तो पुलिस को बताए। दरअसल ये फैसला सुनाने के पीछे एक बार कारण है की शनिवार को असम पुलिस ने अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकी पकड़े। पूछताछ में पता चला दोनो अंतकियो का संबंध अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप और बांग्ला के अंसाररुल्लाह ग्रुप से है। दोनो आतंकी मस्जिद के इमाम है।

गोलपारा के एएसपी वीवी रेड्डी द्वारा पूछताछ में मालूम चला की दोनो आतंकी सीधे तौर से अलकायदा से जुड़े है। घर की तलाशी में संदिग्ध वस्तु, आपत्तिजनक पोस्टर और भी कई तरह की वस्तुएं बरामद की गई है। ऐसे में दोनो के फोन सिम कार्ड और आईडी कार्ड को जब्त कर लिया गया। 

पूछताछ में दोनों ने कबूल किया की बांग्लादेश से आए आतंकियों की दोनों ने मदद की और उसे राशन पहुंचाया। दोनो राज्य में स्लीपर सेल की भर्ती के लिए कोशिश कर रहे थे। दोनो एक्यूआईएस के सदस्य है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Azimushshan mushayre in sendhwa: वतन लहू के लिए जब कभी पुकारेगा, हमीद बन के मुसलमां तमाम निकलेंगेः वाजिद हुसैन

Hindi banner 02