किसान (Farmer) बनवा रहे थे पक्का मकान, दर्ज हुई पुलिस शिकायत, पढ़ें पूरी खबर

किसान (Farmer) बनवा रहे थे पक्का मकान, दर्ज हुई पुलिस शिकायत, पढ़ें पूरी खबर
सोनीपत, 15 मार्चः सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने बोरवेल करने के साथ ही पक्के मकान बनाने शुरू किए तो उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू करने पर और सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं नगरपालिका सचिव ने बिना अनुमति पब्लिक प्रोपर्टी पर बोरवेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने फिलहाल निर्माण और बोरवेल का काम रोक दिया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली गांव के पास स्थित एक कार कंपनी के सामने हाईवे पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। उन्होंने ईंटों से हाईवे पर ही पक्के मकान बनाने शुरू कर दिये हैं। इसके लिए हाईवे को भी नुकसान पहुँचाया गया है। जिस पर कुंडली थाना पुलिस ने आनंद सिंह के बयान पर धारा 283, 431 और 8 बी नेशनल हाईवे एक्ट 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुंडली नगरपालिका के सचिव पवनकुमार ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी है कि हाईवे के पास केएफसी के सामने खाली जमीन पर किसानों ने बोरवेल खड़ा कर दिया है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। उन्होंने पंजाब के किसान कर्मसिंह समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
उन्होंने कहा कि नगरपालिका अभियंता कुंडली ने किसानों के पास जाकर उन्हें बोरवेल करने से मना किया था। उसके बावजूद बोरवेल किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने पवन के बयान पर कर्मसिंह और अन्य किसानों पर आईपीसी की धारा 188 के साथ ही 8 बी नेशनल हाईवे एक्ट 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े.. (Batla House Encounter Case) दोषी आरिज खान को फांसी की सजा, पढ़ें पूरी खबर