Disney+ Password: Disney+ यूजर्स अब पासवर्ड नहीं शेयर कर पाएंगे; जानें कब से होगा यह अमल
Disney+ Password: कंपनी रेवन्यू को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाने जा रही है।

Disney+ Password: Disney+ अब अपने यूजर्स को देने जा रही है बड़ा झटका। कंपनी पासवॉर्ड शेयरिंग को पूरी तरह प्रतिबंधित करने की तैयारी कर रही है। Netflix के बाद अब कंपनी Disney+ को भी यूजर्स पासवॉर्ड शेयर न कर सके इस पर नई पॉलिसी बनाने पर चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:– Ticket pay by QR Code: यात्री की सुविधा में इजाफा; QR कोड से कर सकेंगे रेल टिकट किराये का भुगतान
डिज़्नी के सीईओ बॉब इगर ने CNBC को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। कंपनी पासवॉर्ड शेयरिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए जून-2024 मे अपना पहला प्रयास शुरू करेगी। सीईओ ने दिए इंटरव्यू मे कहा कि जून मे हम प्रयास शुरू करेंगे और सितंबर तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध हो जाएगा।
असल मे कंपनी रेवन्यू को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाने जा रही है। इसी कारण से पासवॉर्ड को समाप्त करना एक महत्वपूर्ण रणनीति मणि जा रही है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें