IIT delhi

Cultural Team of IITBHU: आई आई टी बी एच यू की सांस्कृतिक टीम का शानदार प्रदर्शन

Cultural Team of IITBHU: आई आई टी दिल्ली मे हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं मे आई आई टी बी एच यू की टीम को प्राप्त हुआ विजेता होने का गौरव

google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 12 अक्टूबर:
Cultural Team of IITBHU; IIT (BHU) की टीम ने IIT दिल्ली के सांस्कृतिक महोत्सव “Rendezvous 2024” में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने दो पायदानों पर जीत हासिल की और विभिन्न क्विज श्रेणियों में कई योग्यताएँ प्राप्त कीं।

यह जानकारी देते हुए जिमखाना कल्चरल काउंसलर डॉ अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आई आई टी दिल्ली द्वारा आयोजित साइ-टेक क्विज, में देव राज आर, अंकित शर्मा, और प्रियदर्शी अनुपम की टीम ने सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

BJ ADS

वहीं, मेजर चंद्रकांत द्वारा आयोजित “फील्ड मार्शल क्विज” में भी अंकित शर्मा, देव राज आर, और ताहा हसन खान ने अंडर-25 श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त, अंकित शर्मा, आयुष भट्ट, और ताहा हसन खान ने स्पोर्ट्स क्विज के फाइनल में जगह बनाई, और देव राज आर ने सामान्य “लोन वुल्फ” फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

जिमखाना के अधिष्ठाता प्रोफेसर राजेश कुमार ने कहा कि ये उपलब्धियाँ क्विज क्लब के सदस्यों की मेहनत और टीमवर्क का प्रतिबिंब हैं, जो संस्थान की प्रतिभा को निखारने पर केंद्रित प्रयासों का समर्थन करती है.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें