syrup

Cough Syrup Case: भारतीय कप सिरफ के सेवन से 68 बच्चों की मौत मामले में 21 लोगों को सजा

नई दिल्ली, 27 फरवरीः Cough Syrup Case: ठंड का मौसम आते ही बच्चों को सर्दी-खांसी होने लगती है और माता-पिता कफ सिरप देते हैं। किंतु अब सावधान हो जाइए क्योंकि जो सिरप आप पिलाते हैं वह बच्चे की जान ले सकता हैं। सही सुना आपने, भारत में बनी जहरीली कफ सिरप पीने से 68 बच्चों की मौत मामले में उज्बेकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने भारतीय कारोबारी राघवेंद्र प्रताप सहित 21 लोगों को सजा सुनाई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Virat Kohli: आरसीबी को लगा बड़ा झटका, आईपीएल से भी बाहर होंगे विराट कोहली…!

मध्य एशियाई देश में 2022 और 2023 के बीच कम से कम 86 बच्चों को खांसी की दवा दी गई, जिनमें से 68 बच्चों की मौत हो गई। डॉक-1 मैक्स सिरप को उज्बेकिस्तान में आयात करने वाली कंपनी के निदेशक राघवेंद्र प्रताप को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।

बता दें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनवरी 2023 में कहा था कि चीनी सिरप के नमूनों से पता चला है कि यह डायथिलीन ग्लाइकॉल या एथिलीन ग्लाइकॉल से दूषित था। एक औद्योगिक विलायक के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला एक जहरीला पदार्थ जो कम मात्रा में भी सेवन करने पर गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें