Corona Alert: अगले कोरोना वायरस को लेकर चेतावनी! इन दो जानवरों की वजह से फैल सकता है संक्रमण
Corona Alert: चूहें और बंदर प्रजाति के जीवों से फैल सकता है अगला कोरोना वायरस
नई दिल्ली, 23 नवंबरः Corona Alert: गत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा हैं। लेकिन अब जहां इसका असर धीरे-धीरे थमने लगा ही था कि एक नई चेतावनी ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी और ब्राजील की फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ अमेजोन्स की स्टडीज में चेतावनी दी गई है कि चूहों और बंदर प्रजाति के जीवों से अगला कोरोना वायरस फैल सकता हैं।
Corona Alert: न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट सीन किंग और कंप्यूटर साइंटिस्ट मोना सिंह ने विभिन्न स्तनपायी प्रजातियों का जीनोमिक विश्लेषण किया। खासकर उन जीवों पर अध्ययन किया गया जो सार्स जैसे वायरस को आसानी से ग्रहण कर लेते हैं। अध्ययन में पाया गया कि अतीत में कुछ चूहों की प्रजातियां बार-बार सार्स जैसे वायरस के संपर्क में आईं, जिससे उनमें वायरस प्रतिरोध का एक निश्चित स्तर विकसित होने की संभावना पैदा हुई।
क्या आपने यह पढ़ा…… Gujarat income tax raid: गुजरात की दो मशहूर ग्रुप्स पर आयकर का छापा, 150 अधिकारियों का सर्च जारी
इस अध्ययन को पीएलओएस कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी जर्नल में प्रकाशित किया गया हैं। इस अध्ययन पेपर में लिखा है कि हमारी स्टडी में पता चलता है कि चूहों के वंशानुगत तौर पर सार्स जैसे कोरोना वायरस के साथ बार-बार संक्रमित होते देखा गया हैं। स्टडी में पाया गया कि प्राइमेट यानी मनुष्य जैसे जीव और अन्य स्तनधारियों में जिन्हें पहले से सार्स के संक्रमित होने वाले जीव के रूप में नहीं जाना जाता हैं। खोजकर्ताओं ने आशंका जताई है कि इस बार महामारी ब्राजील के अमेजन जंगलों में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस से फैल सकती हैं और इसके वाहक चूहे और बंदर हो सकते हैं।