Hardeep Singh Puri

ये हैं देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों (Best City) की सूची, जानें अपने शहर का नंबर

नई दिल्ली

(Best City)

ये हैं देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों (Best City) की सूची, जानें अपने शहर का नंबर

नई दिल्ली, 04 मार्चः केंद्र सरकार (Central Government) ने रहने के हिसाब से सबसे सर्वश्रेष्ठ शहरों (Best City) की सूची जारी कर दी है सरकार के इस ईज ऑफ लिविंग सूचकांक में 111 शहरों में बेंगलुरु प्रथम स्थान पर है वहीं पुणे रहने के लिहाज से सबसे बेहतर शहरों में दूसरे स्थान पर है अहमदाबाद इस सूची में 3 स्थाने पर है

इसमें चेन्नई, सूरत, नई मुंबई, कोयम्बतूर और वड़ोदरा शीर्ष 10 शहरों में शामिल हैं केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह ने यह जानकारी दी उन्होंने कहा कि 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में शिमला प्रथम स्थान पर रहा है

Whatsapp Join Banner Eng

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में 10 लाख से कम आबादी की श्रेणी में नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक में पहला स्थान हासिल किया है इंदौर ने 10 लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक में प्रथम स्थान हासिल किया है

10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की रैंकिंग

इस श्रेणी में बेंगलुरु 66.70 स्कोर के साथ पहले स्थान पर है, दूसरे पर पुणे (66.27), तीसरे पर अहमदाबाद (64.87), चौथे पर चेन्नई (62.61), पांचवे पर सूरत (61.73), छठे पर नई मुंबई (61.60), सातवें पर कोयम्बतूर (59.72), 8वें पर वड़ोदरा (59.24), 9वें पर इंदौर (58.58) और दसवें पर ग्रेटर मुंबई (58.2) है

10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग

इस श्रेणी में शिमला 60.90 स्कोर के साथ टॉप पर हैं, दूसरे स्थान पर भुवनेश्वर (59.85) है, तीसरे पर सिल्वासा (58.43), चौथे पर काकिनाडा (56.84), 5वें पर सेलम (56.40), छठे पर वेल्लोर (56.38), 7वें पर गांधीनगर (56.25), 8 वें पर गुरुग्राम (56.00), 9वें पर दावनगेरे (55.25) और दसवें पर तिरुचिरापल्ली (55.24) है

यह भी पढ़े.. बड़ी खबरः चेक बाउंस (Check Bounce) के लिए अब विशेष न्यायालय, पढ़ें पूरी खबर