Atiq Ahmed 3

Atiq ahmed being brought to sabarmati jail: वापस साबरमती जेल लाया जा रहा माफिया अतीक अहमद, कहा- मैं और मेरा भाई…

Atiq ahmed being brought to sabarmati jail: अतीक अहमद ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उसे दोबारा साबरमती जेल में भेजा जाए, जिसके बाद अदालत ने उनकी गुहार मान ली

नई दिल्ली, 29 मार्चः Atiq ahmed being brought to sabarmati jail: उमेश पाल अपहरण मामले में दोषी करार माफिया अतीक अहमद को वापस अहमदाबाद लाया जा रहा हैं। मालूम हो कि सोमवार को उसे अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था। वहीं कल अपहरण के मामले की सुनवाई में अतीक को आईपीसी की धारा 364ए के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

जानकारी के अनुसार, सुनवाई पूरी होने के बाद अब अतीक को फिर से नैनी जेल से साबरमती जेल ले जाया जा (Atiq ahmed being brought to sabarmati jail) रहा है। इस बीच गेंगस्टर अतीक का काफिला कुछ देर के लिए राजस्थान के बारां में आराम करने के लिए रोका गया।

Atiq ahmed being brought to sabarmati jail: बता दें कि, कोर्ट में अतीक अहमद ने अर्जी दी थी कि उसे दोबारा साबरमती जेल में भेजा जाए। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी गुहार मान ली और मंगलवार शाम को अतीक का काफिला 24 लोगों की पुलिस टीम के साथ साबरमती जेल के लिए रवाना हो गया।

फैसले से असंतुष्ट अतीक हाईकोर्ट में करेगा अपील 

गौरतलब है कि प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद सहित दो अन्य आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। हालांकि, अतीक के भाई अशरफ और 7 अन्य आरोपियों को निर्दोष करार कर बरी कर दिया गया था।

Atiq ahmed being brought to sabarmati jail: आजीवन कारावास की सजा के बाद जब अतीक को साबरमती जेल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उसने पत्रकारों से कहा कि, ‘मैं और मेरा भाई बेकसूर हैं. हम हाईकोर्ट में अपील करेंगे। हम फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। यह पूरी तरह से फर्जी मामला था। अपहरण का मामला फर्जी था।’ वहीं, दूसरी तरफ उमेश पाल की मां और पत्नी ने अतीक को फांसी की सजा देने की मांग की है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Long-Last Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स…

Hindi banner 02