Ruckus in bihar

Agneepath yojana protest: अग्निपथ योजना को लेकर देशभर के कई राज्यों में बवाल, कई जगह छात्रों ने फूंकी ट्रेन; जानें…

Agneepath yojana protest: दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में युवा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं

नई दिल्ली, 16 जूनः Agneepath yojana protest: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर के कई राज्यों में तेजी से विरोध हो रहा हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में युवा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं। बिहार में विरोध का काफी असर देखने को मिल रहा हैं। बिहार के कई स्टेशनों में ट्रेन पर पथराव किया गया हैं। कई जगह युवा प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर भी उतरे हैं और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी हैं।

Agneepath yojana protest: अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार के मुंगेर में प्रदर्शन देखने को मिला हैं। यहां छात्रों ने साफियासराय चौक को जाम कर दिया हैं। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी की हैं। इससे एनएच और जमालपुर मुंगेर रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया हैँ। इसी तरह देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है, आइए जानें….

क्या आपने यह पढ़ा…. Extension of trips of summer special trains: पश्चिम रेलवे ने 2 जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों का किया विस्तार, जानें विस्तार से…

गुरुग्राम में हाईवे जाम

योजना के विरोध हरियाणा के गुरुग्राम में भी हो रहा हैं। यहां दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम किया गया हैं। वहीं युवाओं ने बिलासपुर थाना क्षेत्र से चलते एनएच 48 को भी जाम कर दिया हैँ। युवाओं का कहना है कि पिछले तीन साल से फौज में भर्ती नहीं की गई और अब सिर्फ 4 साल की भर्ती की जाएगी।

दिल्ली में भी हुआ प्रदर्शन

सेना में भर्ती के लिए सरकार द्वारा पेश की गई अग्निपथ योजना का दिल्ली-एनसीआर में भारी विरोध हो रहा हैं। यहां छात्रों ने सड़कों पर जाम लगा दिया है। वहीं दिल्ली के नागलोई इलाके में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

गोरखपुर के सहजनवां में लगाया जाम

योजना को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी विरोध हो रहा हैँ। विरोध का असर अब गोरखपुर में देखने को मिल रहा हैँ। यहां आक्रोशित युवाओं ने सहजनवां में जाम लगाया हैं। उन्होंने चार साल की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए और इस व्यवस्था को बदलने की मांग की हैं।

Hindi banner 02