A Raja

A Raja Controversial Statement: ‘हम सब राम के शत्रु हैं, रामायण पर विश्वास नहीं’, डीएमके नेता ने दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

नई दिल्ली, 05 मार्चः A Raja Controversial Statement: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई हैं। इस बीच नेताओं ने भगवान श्रीराम को एक अहम मुद्दा बना लिया हैं। दरअसल टीएमसी विधायक के बाद अब डीएमके नेता ए.राजा ने भगवान राम और रामायण को लेकर विवादित बयान दिया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… Monkey Temple in India: भारत के इस राज्य में है सालों पुराना बंदरों का मंदिर, पढ़ें पूरा इतिहास…

आइए जानें भगवान राम को लेकर क्या बोले ए राजा…

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीएमके नेता ए राजा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सभा में बोल रहे थे। यह सभा 3 मार्च को आयोजित किया गया था, किंतु इसका वीडियो अब वायरल हो रहा हैं।

सभा को संबोधित करते हुए ए राजा ने भगवान राम पर कहा, ये आपके ईश्वर हैं। हम उस ईश्वर और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। कह दो इनको, हम सब राम के शत्रु हैं। मुझे रामायण और भगवान राम पर विश्वास नहीं है। इस दौरान ए राजा ने भगवान हनुमान की तुलना बंदर से करते हुए ‘जय श्री राम’ के नारे को घृणास्पद बताया।

इन नेताओं ने भी भगवान राम को लेकर दिया बेतुका बयान…

इतना ही नहीं, कभी भाजपा का हिस्सा रहनेवाले टीएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने बड़ा दावा किया हैं। अभिनेता का कहना है कि, भाजपा के राम मंदिर मुद्दे की हवा निकल गई है। वहीं दूसरी ओर, भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी चाहते हैं, देश के युवा दिनभर मोबाइल चलाएं, जयश्री राम बोले और भूखे मर जाएं।’

Whatsapp Hindi Banner