36th vahini PSC

36th Vahini PAC: 36 वीं वाहिनी पी ए सी रामनगर, उत्तर प्रदेश की सर्वोत्तम वाहिनी

36th Vahini PAC: पी ए सी रामनगर की निरीक्षण के दौरान, अपर पुलिस महानिदेशक पी ए सी, सुजीत पांडेय ने की भूरि भूरि प्रशंसा

  • सर्वोत्तम गार्ड, बेहतरीन बिगुलर और दूरदर्शी कमांडेंट के शानदार नेतृत्व ने इस वाहिनी को बनाया सर्वश्रेष्ठ…..एडीजी पीएसी
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 08 जून:
36th Vahini PAC: उत्तर प्रदेश के ए डी जी पी ए सी सुजीत पांडेय ने 36वी वाहिनी पी ए सी रामनगर कैम्पस का निरीक्षण किया. संपूर्ण परिसर की खूबसूरत हरियाली, सर्वोत्तम गार्ड, सु व्यवस्थित कार्य प्रणाली और दूरदर्शी कमांडेंट डॉ अनिल कुमार पांडेय की बेहतरीन कार्य शैली के लिए, ए डी जी पी ए सी ने उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की.
सुजीत पाण्डेय (आईपीएस ), अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश के द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी का भ्रमण और निरीक्षण किया गया. प्रारंभ मे एडीजी पांडेय के वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस )द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात ए डी जी ने वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पर गार्ड की सलामी एवं निरीक्षण किया.

निरीक्षण के पश्चात ए डी जी ने बताया गया कि मेरे द्वारा भ्रमण के क्रम में प्रदेश की समस्त वाहिनियों में से इतनी अच्छी गार्ड, इतना अच्छा बिगुलर तथा इतना अच्छा कमांडेंट नहीं देखा गया. ये प्रदेश की समस्त वाहिनियों से उत्कृष्ट हैं. आपने पी ए सी रामनगर की बेहतरीन व्यवस्था की जमकर तारीफ की. निरीक्षण के क्रम में वाहिनी क्वार्टर -गार्ड गार्ड रूम, कोत आदि का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए. तत्पश्चात आपने फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया.

36th Vahini PAC, sujit pandey adg psc Uttar pradesh

वृक्षारोपण के उपरांत एडीजी द्वारा वाहिनी मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर-1 से प्रशासनिक कार्यालय और क्लब गेट तक के नवनिर्मित रामपथ – कर्तव्यपथ का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर ए डी जी पांडेय ने वाहिनी मिल्क बूथ के भव्य नए स्वरूप का लोकार्पण किया. मुख्य गेट पर स्थित SBI ATM के पास नए ड्रिंकिंग वॉटर फ्रीजर का उद्घाटन किया गया. इससे जवानों एवं आम जनमानस को हमेशा पीने के लिए ठंडा और स्वच्छ पानी की सुविधा मिलेगी.

इस अवसर पर ए डी जी पी ए सी सुजीत पांडेय ने वाहिनी आदर्श मेंस, हॉटमेंट बैरक, अराजपत्रित अतिथि गृह, राजपत्रित अतिथि गृह, नई कॉलोनी आवासीय परिसर, मुख्यालय शाखा, RTC बैरक, वर्चुअल क्लास रूम, वाहिनी पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन स्थित आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, स्टेनो कार्यालय, सूबेदार मेजर कार्यालय, कंपनी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. यहाँ की बेहतरीन व्यवस्था और साफ सफाई को देखकर उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा की.

अवसर पर आयोजित सैनिक सम्मेलन मे आपने जवानों से व्यक्तिगत व सामूहिक समस्या पूछी. बताए गए समस्या को तत्काल निस्तारण किया गया. आपने जवानों को संबोधित करते हुए, लोकसभा चुनाव ड्यूटी सकुशल संपन्न करने हेतु समस्त कर्मियों को हार्दिक बधाई दी. वाहिनी में कराए गए शानदार कार्यों की काफी सराहना की तथा सेनानायक डॉ पांडेय एवं समस्त जवानों को हार्दिक बधाई दी. आपने वाहिनी बाढ़ राहत दल की भी तारीफ किया.

इस अवसर पर सेना नायक डॉ अनिल पांडेय ने बताया कि वाहिनी का चौतरफा विकास हुआ है. वाहिनी ने प्रदेश की तीन प्रतियोगिताएं जीत ली है. हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि आगे आने वाले दिनों में वाहिनी चारों प्रतियोगिताएं जीत लेगी.
इस अवसर पर एडीजी द्वारा सेनानायक डॉ अनिल की जमकर तारीफ की गई. आपने कहा कि पीएसी अनुशासन के लिए जानी जाती है.इस अनुशासन को हमें बनाकर रखना है. पीएसी का इतिहास गौरवशाली रहा है. आपने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार पीएसी की तारीफ की जाती रही है. हमें जनता के उम्मीद पर खड़ा उतरना है. एवं उत्कृष्ट अनुशासन,उत्कृष्ट ड्यूटी करनी है.

यह भी पढ़ें:- Suicide and Introspection: आत्महत्या और आत्ममंथन 

आपने आगे कहा कि जवान ड्यूटी के दौरान अच्छी टर्नआउट की वर्दी पहने, अच्छा टोपी हो. बीच-बीच में अच्छी ट्रेनिंग लगातार जारी रहनी चाहिए. शस्त्रों की अच्छी हैंडलिंग हो. पीएसी में जो गाड़ी की कमी है उसको जल्द पूरा किया जाएगा. जवानों के लिए जितना वेलफेयर होगा उतना कार्य किया जाएगा. कंपनी अपने व्यवस्थापन स्तर पर साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखें.

वाहिनी में इतनी हरियाली को देखकर ए डी जी द्वारा काफी प्रशंसा की गई. अंत में सेनानायक डॉ पांडेय ने एडीजी के प्रति आभार प्रकट किया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

इस अवसर पर राजीव नारायण मिश्रा DIG PAC वाराणसी & कानपुर सेक्टर, राजेश कुमार -सहायक सेनानायक ,अबरार अहमद – चिकित्साधिकारी, कैलाशनाथ यादव – शिविरपाल, भगवान सिंह यादव – सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें