10th-12 Exam Latest Update: सुप्रीम कोर्ट ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन न होने वाली याचिकाओं पर सुनाया यह महत्वपूर्ण फैसला
10th-12 Exam Latest Update: कोर्ट ने 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने की मांग वाली याचिकाओं को किया रद्द
नई दिल्ली, 23 फरवरीः 10th-12 Exam Latest Update: 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया हैं। दरअसल कोर्ट ने 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने की मांग वाली याचिकाओं को रद्द कर दिया हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह की याचिकाओं से बच्चों में भ्रम पैदा होता हैं। परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी।
साथ ही साथ कोर्ट ने आईसीएसई और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन परीक्षाओं को भी रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी हैं। याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति ए एम खानविल्कर, न्यायामूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ ने कहा कि ऐसी याचिकाओं से गलत उम्मीदें बंधती है और हर जगह भ्रम फैलता हैं।
पीठ ने आगे कहा कि इससे न केवल झूठी उम्मीदें बंधती है, बल्कि परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में भी भम्र की स्थिति उत्पन्न होती हैं। छात्रों और अधिकारियों को अपना-अपना काम करने दें।
क्या आपने यह पढ़ा…… Nawab Malik arrested: महाराष्ट्र एनसीपी के नेता नवाब मलिक को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला