LHB Rake: यह ट्रेने अब एलएचबी रेक के साथ चलेगी
LHB Rake: ट्रेन संख्या 14808/14807 का जोधपुर तक एवं ट्रेन संख्या 12465/12466 का भगत की कोठी तक 31 मार्च, 2024 तक विस्तारित
ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी एवं ट्रेन संख्या 20484/20483 दादर-भगत की कोठी एलएचबी रेक के साथ चलेंगी
मुंबई, 14 दिसंबर: LHB Rake: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी को जोधपुर तक तथा ट्रेन संख्या 12465/12466 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को भगत की कोठी तक विस्तार को 31 मार्च, 2024 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी एवं ट्रेन संख्या 20484/20483 दादर-भगत की कोठी एलएचबी रेक के साथ चलेंगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 14808/14807 एवं ट्रेन संख्या 12465/12466 के मौजूदा ठहराव और समय में कोई बदलाव नहीं होगा। ठाकुर ने आगे बताया कि बेहतर सुख-सुविधा और बेहतर संरक्षा के लिए ट्रेन संख्या 14808/14807 एवं ट्रेन संख्या 20484/20483 एलएचबी रेक के साथ चलेंगी।
ट्रेन संख्या 14808/14807 दादर-भगत की कोठी 18 दिसंबर, 2023 से दादर से और 17 दिसंबर 2023 से जोधपुर से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।
Some trains canceled due to block: उमरोली-पालघर स्टेशन के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित
ट्रेन संख्या 20484/20483 दादर-भगत की कोठी 19 दिसंबर, 2023 से दादर से और 18 दिसंबर 2023 से भगत की कोठी से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।
ट्रेन संख्या 14808/14807 और ट्रेन संख्या 20484/20483 में अब एक अतिरिक्त एसी 3 टियर इकोनॉमी कोच होगा। इस प्रकार इस ट्रेन में अब एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी 3 टियर इकोनॉमी, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
