Engineering Block Between Sion-Gothangam Stations: इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होगी, जानिए…
Engineering Block Between Sion-Gothangam Stations: सायन-गोठनगाम स्टेशनों के बीच 08 जुलाई को इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी
वड़ोदरा, 06 जुलाईः Engineering Block Between Sion-Gothangam Stations: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा-सूरत रेल खंड के सायन-गोठनगाम स्टेशनों के बीच LC क्रमांक 150 (km-278/14-16) अप डाउन लाइन पर गर्डर लॉन्चिंग के लिए 08 जुलाई (शनिवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी, कुछ ट्रेनें मार्ग में रेगुलेट रहेंगी।
निरस्त ट्रेनें:
- ट्रेन नं 09082 भरूच-सूरत पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:
• ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट 01 घंटा 25 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 12756 भावनगर-काकीनाडा सुपरफ़ास्ट 01 घंटा 45 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 09093 उधना-भगत की कोठी एक्स्प्रेस 45 मिनट उधना से पुनर्निर्धारित होगी।
• ट्रेन नं 22498 तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफ़र एक्सप्रेस 05 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
क्या आपने यह पढ़ा…. Train Extra Stoppage News: ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को प्रदान किए गए अतिरिक्त स्टोपेज
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें