Trains Affected news: इंजीनियरिंग ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

Trains Affected news: 30 अप्रैल को किम-सायन के बीच ब्रिज मजबूतीकरण के लिए ब्लॉक से ट्रेनें प्रभावित रहेगी

वडोदरा, 29 अप्रैलः Trains Affected news: पश्चिम रेलवे द्वारा वडोदरा मंडल के किम व सायन स्टेशनों के बीच अप लाइन पर ब्रिज क्रमांक 473 (km-268/9-7) ब्रिज 474 पर 30 अप्रैल (रविवार) को ब्रिज मजबूतीकरण के लिए इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जा रहा है।

तदनुसार इस खंड पर चलने वाली ट्रेनें 30 अप्रैल को निम्नानुसार रूप से प्रभावित रहेगी…

अप लाइन

  1. ​ट्रेन 09162 वडोदरा-वलसाड निरस्त रहेगी।
  2. ​ट्रेन 09158 भरूच सूरत मेमू निरस्त रहेगी।

रेगुलेटेड ट्रेन

​1.ट्रेन 19020, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल्स वडोदरा-कोसंबा के बीच 10 मिनट देरी से रहेगी।
2.​ट्रेन 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस वडोदरा-कोसंबा के बीच 50 मिनट देरी से रहेगी।
3.​ट्रेन 14807 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनल से वडोदरा-कोसंबा के बीच 30 मिनट देरी से रहेगी।

डाउन लाइन

  1. ​ट्रेन 09161 वलसाड- वडोदरा निरस्त रहेगी।
  2. ​ट्रेन 19101 विरार-भरूच, सूरत-भरूच के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

रेगुलेटर ट्रेन

​1.ट्रेन 12656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस सूरत व सायन के बीच 2 घंटे 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2.​ट्रेन 20906 रीवा-एकतानगर सूरत-सायन के बीच 2 घंटा 15 मिनट देरी से रहेगी।
3.​ट्रेन 12471 स्वराज एक्सप्रेस वापी व सायन के बीच 1 घंटा 50 मिनट देरी से रहेगी।
4.​ट्रेन 19015 मुंबई-पोरबंदर नवसारी व सायन के बीच 1 घंटा 25 मिनट देरी से रहेगी।
5.​ट्रेन 12216 बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला नवसारी व सायन के बीच 1 घंटा 5 मिनट देरी से रहेगी।
6.​ट्रेन 12217 कोचुवेलि-चंडीगढ़ नवसारी व सायन के बीच एक घंटा देरी से रहेगी।
7.​ट्रेन 12925 पश्चिम एक्सप्रेस नवसारी व सायन के बीच 45 मिनट देरी से रहेगी।
8.​ट्रेन 09079 सूरत वडोदरा मेमू सूरत व सायन के बीच एक घंटा देरी से रहेगी।
9.​ट्रेन 09005 वापी-इज्जतनगर समर स्पेशल वापी से 2 घंटा देरी से चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train Extra coach added news: पश्चिम रेलवे द्वारा 15 जोडी ट्रेनों में लगाए जाएंगे विभिन्न श्रेणी के अतिरिक्त कोच

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें