Share market

Indian stock market fall: भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स इतने अंक टूटा

Indian stock market fall: सेंसेक्स 520 अंक की गिरावट के साथ 58,599.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा

बिजनेस डेस्क, 23 सितंबरः Indian stock market fall: ग्लोबल मार्केट के असर से भारतीय बाजार पर मंदी का साया हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी कायम है। शुक्रवार को बाजार खुलते समय सेंसेक्स में लगभग 300 अंकों की गिरावट दिखी। देखते ही देखते यह गिरावट 600 अंक तक चली गई। हालांकि फिर इसमें सुधार देखा गया है।

फिलहाल सेंसेक्स 520 अंक की गिरावट के साथ 58,599.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 149 अंक टूटकर 17,480.17 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बाजार में रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। रुपया डॉलर के मुकाबले 81 के लेवल को पार कर गया है।

बीएसई पर शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, इंफोसिह, सनफार्मा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, HCL टेक जैसे शेयरों में तेजी रही। वहीं, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, HDFC, कोटक बैंक, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एशियन पेंट, टेक महिन्द्रा, भारती एयरटेल, ICICI Bank, Titan, ITC, नेस्ले, बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट रही।

बाजार में मंदी के डर से अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी नजर आई। डाऊ जोंस इस दौरान 107 अंक गिरकर 30,077 अंक तो नेस्डैक 153 अंक फिसलकर 11,067 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में भी 0.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

वहीं, एशिया के बाजार में भी कमजोरी दिख रही है। एसजीएक्स निफ्टी 70 अंक टूटकर 17,575 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। डाऊ फ्येचर्स में करीब 50 अंकों की मजबूती है। एफआईआई में लॉन्ग पॉजिशन 34% से घटकर 29% हो गया है। इंडिया VIX में 3% घटकर 18.82 के लेवल पर है।

क्या आपने यह पढ़ा… Rain update in india: दिल्ली में आफत बनकर बरस रही बारिश, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा माहौल…

Hindi banner 02