central vista

Central vista: क्या आप भी सेंट्रल विस्टा घूमने का बना रहे मन? एक बार पढ़ लें खबर वरना हो सकती हैं दिक्कतें….

Central vista: कर्तव्य पथ के उद्घाटन के बाद से सेंट्रल विस्टा अब आमजनों के देखने के लिए खोल दिया गया

नई दिल्ली, 10 सितंबरः Central vista: बड़े इंतजार के बाद अब आम लोग सेंट्रल विस्टा का दीदार कर सकेंगे। कर्तव्य पथ के उद्घाटन के बाद से सेंट्रल विस्टा आमजनों के देखने हेतु लिए खोल दिया गया है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया था। इसके बाद से ही देशभर के लोग सेंट्रल विस्टा देखने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी सेंट्रल विस्टा घूमने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। आइए जानें….

क्या है कर्तव्य पथ?

कर्तव्य पथ इंडिया गेट से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के रास्ते का नाम है। पहले इसे राजपथ के नाम से जाना जाता था। किंतु राजपथ पर सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के उद्घाटन के बाद से इसका नाम कर्तव्य पथ कर दिया गया है। राजपथ अंग्रेजों के जमाने में बना था इसीलिए गुलामी की मानसिकता से दूर होने के लिए इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया गया है।

दिल्ली पुलिस की अपील

कर्तव्य पथ पर घूमने वालों से दिल्ली पुलिस अपील कर रही है कि यहां आने के लिए निजी वाहनों के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक डीसीपी अलाप पटेल ने कहा कि हम जानते हैं कि कर्तव्य पथ के उद्घाटन के बाद से ही लोग सेंट्रल विस्टा घूमने के लिए उत्साहित हैं। डीसीपी पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली मेट्रो के साथ पार्किंग ड्राइव शुरू की है, सेंट्रल विस्टा घूमने के लिए उसका इस्तेमाल करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Amit shah targets rahul gandhi: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- बाबा विदेशी…

Hindi banner 02