VDA 4

VDA property camp: वीडीए परिसर में आयोजित संपत्ति शिविर के 15 वें दिन हुई 10 रजिस्ट्री

VDA property camp: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संपत्ति प्राप्त करने हेतु चल रहे विशेष संपत्ति शिविर में 9 लोगों को दिया गया कब्जा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 11 अगस्त: VDA property camp: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में वीडीए द्वारा आयोजित विशेष संपत्ति शिविर के 15 वें दिन, 10 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री संपन्न हुई। जिन फ्लैट्स की रजिस्ट्री पूर्व में हो चुकी थी, उनमे 9 लोगों को कब्ज़ा भी दे दिया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Raksha bandhan 2022: आज रक्षाबंधन के दिन करें यह उपाय, भाई-बहन के जीवन में आएगी तेजी से समृद्धि…

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वाराणसी विकास प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय/व्यावसायिक योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों के विक्रय हेतु दो चरणों में ई नीलामी के लिये “विशेष संपत्ति कैंप” का आयोजन किया जा रहा है।

विशेष सम्पत्ति कैम्प के 15 दिन प्रभारी अधिकारी संपत्ति, सहायक संपत्ति अधिकारी एवं संपत्ति अनुभाग के अन्य समस्त कार्मिकों एवं विभिन्न सहयोगी बैंकिंग प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। कैंप मे कुल 33 आगंतुकों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया, जिसमे रजिस्ट्री संबन्धित कार्यों एवं भू-खण्ड/आवास क्र्य से संबन्धित सूचना की जानकारी उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त कैंप के द्वितीय दिवस पर निम्नवत कार्यवाहियाँ संपादित की गयी:-

  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत मे 10 रजिस्ट्री संपादित कराई गयी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 09 आवंटी को मौके पर कब्जा प्रदान कराया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 02 आवंटियों का आवंटन पत्र निर्गत किए जाने हेतु बायोमेट्रिक का कार्य कराया गया।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु दूरभाष एवं नोटिस के माध्यम से सूचित किया गया।
  • संपत्ति अनुभाग से संबन्धित जन शिकायतों का प्राथमिकता पर कैंप में निस्तारण कराया जा रहा है।
Hindi banner 02