Salman khan

Salman khan meets mumbai police commissioner: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को सता रहा सुरक्षा का डर…? मुंबई पुलिस कमिश्नर से की इस मुद्दे पर मुलाकात

Salman khan meets mumbai police commissioner: धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सलमान खान ने पुलिस के पास एक एप्लीकेशन जमा की थी, जिसमें उन्होंने एक हथियार के लाइसेंस की डिमांड की थीः सूत्र

मुंबई, 22 जुलाईः Salman khan meets mumbai police commissioner: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। इस संदर्भ मेें पुलिस ने अभिनेता के घर जाकर पूछताछ भी की थी। सलमान खान को जो धमकी मिली थी, उसमें कहा गया था कि उन्हें भी सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा। तभी से सलमान खान की जान पर खतरा मंडरा रहा हैं।

इस बीच अब हाल ही में सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिले हैं। बताया जा रहा है कि कुछ घंटों पहले ही वह मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से बातचीत करके निकले हैं। मालूम हो कि कुछ महीने पहले ही सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला था। लेटर अभिनेता के पिता को मिला था जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी सिलसिले में बातचीत के लिए अभिनेता पुलिस कमिश्नर से मिलें।

क्या आपने यह पढ़ा….. DA hike in up: उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा, इस महीने से मिलेगा नया डीए

सूत्रों के अनुसार धमकी भरे पत्र के बाद सलमान खान ने पुलिस के पास एक एप्लीकेशन जमा की थी, जिसमें उन्होंने एक हथियार के लाइसेंस की डिमांड की थी। उनका कहना था कि वह अपनी सुरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस पुलिस से चाहते हैं। इस बारे में भी सलमान खान ने पुलिस कमिश्नर से बातचीत की हैं। हालांकि अभी तक पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि आखिर सलमान और पुलिस कमिश्नर के बीच क्या-क्या बातचीत हुई हैं।

आने वाली फिल्मों केे शूटिंग में व्यस्त दबंग खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। हालांकि जानकारी सामने आई हैं कि इस फिल्म का टाइटल बदला जाएगा। फिल्म की कास्टिंग भी सलमान खान के कहने पर ही बदली गई हैं। फिल्म में साउथ एक्टर जगपति बाबू को लिया गया हैं।

Hindi banner 02