Railway

Dr. mahendra munjpara virtually inaugurated stoppages at stations: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ महेंद्र मुंजपरा ने इन स्टेशनों पर स्टॉपेज का वर्चुअल रूप से किया शुभारंभ

Dr. mahendra munjpara virtually inaugurated stoppages at stations: डॉ महेन्द्रभाई मुंजपरा द्वारा राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस के थान स्टेशन पर और ओखा-तुतिकोरीन विवेक एक्सप्रेस के सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर स्टोपेज का वर्चुअल रूप से ई-शुभारंभ किया गया

राजकोट, 01 जुलाईः Dr. mahendra munjpara virtually inaugurated stoppages at stations: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ महेन्द्रभाई मुंजपरा द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस के थान स्टेशन पर और ओखा-तुतिकोरीन विवेक एक्सप्रेस के सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर स्टोपेज का वर्चुअल रूप से ई-शुभारंभ किया गया।

IMG 20220701 WA0033 e1656669175363

Dr. mahendra munjpara virtually inaugurated stoppages at stations: अब से ट्रेन संख्या 20913 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस थान स्टेशन पर प्रति गुरुवार 15.59 बजे पहुंचेगी और 16.01 बजे प्रस्थान करेगी। इसी ट्रेन संख्या 20914 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस थान स्टेशन पर प्रति शनिवार को 07.35 बजे पहुंचेगी और 07.37 बजे प्रस्थान करेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… 7 Big changes happened in india: देश में आज से हुए यह 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

साथ ही अब से ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तुतिकोरीन विवेक सुरेन्द्रनगर स्‍टेशन पर प्रति शुक्रवार को 07.14 बजे पहुंचेगी और 07.16 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 19567 तुतिकोरीन-ओखा विवेक एक्सप्रेस प्रति मंगलवार सुरेन्द्रनगर स्टेशन पर 20.25 बजे पहुंचेगी और 20.27 बजे प्रस्थान करेगी।

वर्चुअल रूप से आयोजित इस समारोह में माननीय विधायक धनजी भाई पटेल, राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन, राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम अभिनव जेफ तथा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

Hindi banner 02