Rocket

HS 200 rocket booster successfully tested: इसरो ने किया एचएस 200 रॉकेट बूस्टर का सफल परीक्षण, इस कार्यक्रम के लिए हुआ है तैयार

HS 200 rocket booster successfully tested: यह रॉकेट गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है

नई दिल्ली, 13 मईः HS 200 rocket booster successfully tested: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने शुक्रवार (13 मई) सुबह ह्यूमन रेटेड सॉलिड रॉकेट बूस्टर यानी एचएस200 का सफल परीक्षण किया। इस रॉकेट को गगनयान कार्यक्रम के लिए तैयार किया गया है। इस रॉकेट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 7:20 बजे दागा गया।

HS 200 rocket booster successfully tested: इसरो के वैज्ञानिकों के अनुसार, एचएस200 रॉकेट बूस्टर जीएलएसवी एमके 3 सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के एस200 रॉकेट बूस्टर का ह्यूमन रेटेड वर्जन है। प्रक्षेपण यान के पहले चरण के तहत यह परीक्षण किया गया, जो गगनयान कार्यक्रम का मील का पत्थर है।

क्या आपने यह पढ़ा…… NEET PG exam: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की नीट पीजी परीक्षा टालने की मांग याचिका, इस तारीख को होगी परीक्षा

मानव रहित मिशन शुरू करने के काफी करीब

इसरो के वैज्ञानिक गगनयान की तैयारी में जुट गये हैं। इसरो 2022 में कई ऐसे मिशनों को अंजाम देने जा रहा है, जो ऐतिहासिक होने वाले हैं। इसका लोहा पूरी दुनिया मानेगा। बता दें कि अंतरिक्ष में भारत का सबसे महत्वाकांक्षी उपक्रम, गगनयान अब टेस्टिंग के चरण में प्रवेश कर चुका है और भारतीय अंतरिक्ष और अनुसंधान संगठन (इसरो) इस साल पहला मानव रहित मिशन शुरू करने के काफी करीब पहुंच चुका है।

Hindi banner 02