Gulabi Vasant Program

Gulabi Vasant Program: वसंत महिला महाविद्यालय में हुआ गुलाबी वसंत कार्यक्रम का आयोजन

Gulabi Vasant Program: क्रिएटिव क्लब और संगीत विभाग के तत्वावधान में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति

ख्याति प्राप्त गायक और पूर्व कुलपति प्रो. चितरंजन ज्योतिषी ने युवा कलाकारों को सफलता हेतु दिया मार्गदर्शन

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 मार्च: Gulabi Vasant Program: शास्त्रीय संगीत ईश्वर की आराधना का सबसे सशक्त माध्यम है. इस संगीत की विशिष्टता के कारण ही पूरी दुनियां में भारतीय शास्त्रीय संगीत को श्रेष्ट माना गया है. उक्त विचार वसंत महिला महाविद्यालय में क्रिएटिव क्लब तथा संगीत गायन एवं वाद्य विभाग द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम “गुलाबी वसंत” के मुख्य अतिथि, प्रो० चितरंजन ज्योतिषी (पूर्व कुलपति , राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय,मध्यप्रदेश) ने व्यक्त किया .

प्रोफेसर ज्योतिषी ने शास्त्रीय संगीत के विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि, इस विधा में शार्ट कट का कोई स्थान नहीं है. संगीत के गुरुजनो के द्वारा बताये गये बारीकियों को सीखना और खूब रियाज करना ही सफलता का एक मात्र रास्ता है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी केन्द्र वाराणसी के निर्देशक राजेश गौतम तथा अतिथि कलाकार ख्याति गायिका सुचरिता गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये .

प्रारम्भ में कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह एवं अतिथिगणों के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम “क्रिएटिव क्लब “की छात्राओं ने होरी की रचनाओं को सबके समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें राग ‘काफी ‘एवं ‘पीलू ‘की रचनाएं शामिल थी।

Gulabi Vasant Program: द्वितीय कार्यक्रम में राजेश गौतम (आकाशवाणी निदेशक वाराणसी), डॉ० जिवेंद्र नारायण गोस्वामी तथा डॉ० संजय वर्मा ने वाद्य यंत्रों (बांसुरी, सितार व गिटार-वीणा) पर होली की धुन प्रस्तुत किया। तृतीय कार्यक्रम में गायन विभाग के सहायक सहायक हनुमान प्रसाद गुप्ता ने राग “बसंत “में होरी के गीत ” रंगी सारी गुलाबी चुनरिया” प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें:CM Yogi Farmers’ questions on top priority: योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी में किसानों के सवाल शीर्ष प्राथमिकता पर

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में अतिथि कलाकार सुचरिता गुप्ता एवं संगीत विभाग की प्रमुख डॉ बिलंबिता बानीसुधा द्वारा राग ‘काफी’ ठुमरी में “उड़त अबीर गुलाल ,राग पीलू में ” बड़ जोरी करत मोसे होरी” में राग दादरा में ” रंग डारूंगी नंद के लालन पर” एवं राग चैती में “ठईयां मोतिया हेराए गईले रामा.. ” की मनमोहक प्रस्तुतियां की गई। सभी कलाकारों के साथ संगीत विभाग के प्रमोद मिश्रा एवं दिनेश मिश्रा ने सफलता पूर्वक संगत किया।

कार्यक्रम का आयोजन जीवेंद्र नारायण गोस्वामी ,संजय वर्मा एवं क्रिएटिव क्लब की संयोजिका डॉ० बिलंबिता बानी सुधा द्वारा किया गया। संचालन एकता सागर तथा अंशिका अग्रवाल द्वारा हुआ। अंत में हनुमान प्रसाद गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Hindi banner 02