Election expenditure account register: वाराणसी में आज निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के संबंध होगा प्रशिक्षण
- समस्त अभ्यर्थियों/सम्भावित अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/निर्वाचन एजेन्ट करेगें प्रतिभाग
Election expenditure account register: कलेक्ट्रेट स्थित राईफल क्लब सभागार में निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के रख-रखाव के संबंध में होगा प्रशिक्षण सत्र
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 16 फरवरीः Election expenditure account register: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार 16 फरवरी को सायं 05:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित राईफल क्लब सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के समस्त अभ्यर्थियों/सम्भावित अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/निर्वाचन एजेन्टों को निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के रख-रखाव के संबंध में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों के सार-संग्रह में दिये गये निर्देशों के अन्तर्गत निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के रख-रखाव के संबंध में आवश्यक जानकारी सहित प्रशिक्षण दिया जायेगा।
क्या आपने यह पढ़ा….. Bappi lahiri passed away: मशहूर सिंगर और गायक बप्पी लहरी का निधन
उन्होंने समस्त राजनैतिक दल के पदाधिकारी, समस्त निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी, सम्भावित अभ्यर्थी, निर्वाचन एजेन्ट विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैण्टोमेन्ट एवं सेवापुरी से आज बुधवार को सायं 05:00 बजे आयोजित प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग करने को कहा हैं।