The caretaker abused the child: सूरत में निर्दय केयरटेकर का 8 माह के बच्चे पर अत्याचार, पढ़ें पूरी खबर

The caretaker abused the child: घर में लगाए सीसीटीवी से केयरटेकर की ओर बच्चे पर अत्याचार किया होने खुलासा हुआ

सूरत, 05 फरवरीः The caretaker abused the child: सूरत के रांदेर में एक निर्दय केयरटेकर की ओर से 8 महीने के बच्चे के साथ निर्दयता का मामला सामने आया है। अत्याचार के कारण बच्चे को ब्रेन हेमरेज हो गया है। इस संबंध में रांदेर पुलिस थाने में केयरटेकर महिला के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घर में लगाए सीसीटीवी से केयरटेकर की ओर बच्चे पर अत्याचार किया होने खुलासा हुआ है।

सूरत के रांदेर पालनपुर पाटिया हिमगिरी सोसायटी की शिक्षिका के 8 महीने के दो जुडवां बच्चों की देखभाल के लिए रखी केयरटेकर ने अपना व्यक्तिगत गुस्सा बच्चे पर निकाला है। केयरटेकर ने पांच मिनट तक एक बच्चे को पलंग पर 4 से 5 बार पटका, कान मरोडा और फिर हवा में छगाल कर उसकी पिटाई की। इसके कारण बच्चा बेहोश हो गया। इसकी जानकारी बच्चे के माता-पिता को जानकारी देने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जांच में बच्चे को ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी सामने आई है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Unnao road accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण हादसा, पुलिस वैन पर ट्रक पलटने से 3 पुलिसकर्मियों की मौत

घर में लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर केयरटेकर महिला बच्चों पर अत्याचार करती होने की फूटेज देख माता-पिता चौंक गए। बच्चों के रोने पर भी केयरटेकर महिला निर्दय व्यवहार करती दिखी। इस संबंध में रांदेर पुलिस थाने में केयरटेकर महिला के विरुद्ध बच्चे के पिता मितेश पटेल में शिकायत दर्ज करवाई है।

इस संबंध में पुविस ने केयरटेकर महिला कोमल रवि चांदलेकर (निवासी-दीप सोसायटी सिंगणपोर) के विरुद्ध हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि बच्चे के पिता स्कूल में शिक्षक है वहीं माता आईटीआई में इन्स्ट्रचर है। उन्होंने आरोपी महिला को केयरटेकर के रुप में पिछले तीन महीने से रखा गया था। उसे दो जुडवां बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Hindi banner 02