Varanasi 5

Varanasi understanding cinema: दृश्य प्रधानता व संयोजन है सिनेमा की प्राथमिक भाषा: प्रो.अनुराग दवे

Varanasi understanding cinema: वाराणसी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, जनसंचार विभाग द्वारा अंडरस्टैंडिंग सिनेमा पर आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 29 जनवरी: Varanasi understanding cinema: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के जनसंचार विभाग की तरफ से “अंडरस्टैंडिंग सिनेमा” (Varanasi understanding cinema) विषय पर एकदिवसीय विशेष व्याख्यान सह वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में बतौर विशेषज्ञ उपस्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व जनसम्प्रेषण विभाग के प्रो.अनुराग दवे ने विद्यार्थियों को सिनेमा के विभिन्न दृश्य संयोजन, शॉट्स, भाषा और समय व स्थान से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया।

प्रोफेसर दवे ने सिनेमा में उपयोग किये जाने वाले शॉट, सीन व संयोजन को विभिन्न उदाहरणों के साथ समझाते हुए बताया कि सिनेमा की प्रमुख भाषा दृश्य है, जिसमें समय व स्थान की अपनी उपयोगिता है. इसे संयोजन से ही पूरा किया जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों को हाई एंगल, लो एंगल, पीओवी एंगल, एस्टेब्लिश्ड व डच एंगल जैसे शॉट्स की भी जानकारी दी गई।

क्या आपने यह पढ़ा….. School reopens: कोरोना के थमते ही खुलने लगे स्कूल, इन राज्यों ने एक फरवरी से स्कूलों को खोलने का लिया फैसला

इस एक दिवसीय वर्कशॉप को जनसंचार विभाग ने अपने साप्ताहिक “शनिवार वार्ता” के तहत आयोजित किया। वर्कशॉप के संयोजक प्रोफेसर संदीप सिंह, विभागाध्यक्ष व डीन, जनसंचार विभाग, समन्वयक डॉ अविनाश चन्द्र सुपकर रहे। अतिथि का स्वागत व कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव शाह व ईशान त्रिपाठी ने किया।

Hindi banner 02