India corona new cases: काबू में नहीं आ रहा कोरोना, देश में नए 3 लाख से अधिक मामले दर्ज, जानें दिल्ली-महाराष्ट्र का हाल
India corona new cases: देश में कोरोना एक्टिव केस 21 लाख के पार
नई दिल्ली, 23 जनवरीः India corona new cases: देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज लगातार चौथे दिन 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस संक्रमण से 525 मरीजों की मौत भी हुई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 2,59,168 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में नए 3,33,533 मामले सामने आए हैं। जो कल कि तुलना में 4,171 कम हैं। चिंता की बात यह है कि देश में अब भी 21 लाख से अधिक लोग कोरोना से अपना इलाज करवा रहे हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 17.78 प्रतिशत हो गई हैं। देश में अब तक इस संक्रमण से 4,89,409 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं देश में अब तक कुल 1,61,92,84,270 लोगों का कोरोना वैक्सीन किया जा चुका हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…… Dwarkesh developers fraud: गिरवी बंगला बेचकर द्वारकेश डेवलपर्स ने 1.65 करोड़ हड़प लिए
महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 46,393 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74.66 लाख हो गई हैं। साथ ही साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के नए 416 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,79,930 हो गई हैं।
दिल्ली में कोरोना के नए 11,486 मामले सामने आए हैं जबकि 45 मरीजों की मौत भी हुई हैं। दिल्ली में 5 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक मौतें हुई हैं। इससे पहले 5 जून को 48 मरीजों की मौत हुई थी। फिलहाल राजधानी में संक्रमण का दर 16.36 प्रतिशत और एक्टिव केस 58,593 हैं।