Delhi police corona

1000 Delhi police corona positive: दिल्ली पुलिस में हुआ कोरोना विस्फोट, एडिशनल कमिश्नर सहित 1000 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

1000 Delhi police corona positive: दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिस्वाल समेत तकरीबन 1000 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए

नई दिल्ली, 10 जनवरीः 1000 Delhi police corona positive: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि हो रही हैं। वहीं कई मरीजों की रोज मौत भी हो रही हैं। इससे लोगों के बीच दहशत फैली हुई हैं। इस बार कोरोना संक्रमण से दिल्ली पुलिस के जवान भी सुरक्षित नहीं हैं। ये लोग भी बड़ी तादाद में कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार अफसर सहित करीब 1000 पुलिस कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

जानकारी के अनुसार इस वक्त दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिन्मय बिस्वाल समेत तकरीबन 1000 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये पुलिस बल की विभिन्न इलाकों में कार्यरत हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन सब पुलिसवालों को क्वारंटाइन कर दिया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. WR ticket checking campaign: पश्चिम रेलवे ने गहन टिकट जाँच अभियान के दौरान 68 करोड़ रुपये राजस्‍व प्राप्‍त किया

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस में 80 हजार से भी अधिक पुलिस कर्मचारी हैं। वहीं हाल ही में पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मचारियों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की थी। जिसमें पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान चेहरे पर मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथों को बार-बार धोना वहीं सेनेटाइज करना शामिल हैं।

750 से अधिक डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित

वहीं दिल्ली के डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल्स भी इस संक्रमण से अछूते नहीं हैं। दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल्स कोरोना संक्रमित हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश को कोरोना के हल्के लक्षण हैं जिसके बाद सभी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया हैं। वहीं एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ हैं। अस्पतालों को नियमित जांच और सर्जरी को बंद करना पड़ा हैं।

Whatsapp Join Banner Eng