Raise Marriage age of women: अब इतने साल में दुल्हन बनेंगी बेटियां, प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी
Raise Marriage age of women: बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के प्रस्ताव पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी हैं
नई दिल्ली, 16 दिसंबरः Raise Marriage age of women: बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर (Raise Marriage age of women) 21 साल करने के प्रस्ताव पर केंद्रीय कैबिनेट ने मुहर लगा दी हैं। कल हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। सरकार मौजूदा कानूनों में संसोधन के लिए संसद में प्रस्ताव पेश करेगी। पीएम ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले से अपने संबोधन में लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने का उल्लेख किया था।
मौजूदा कानून के तहत देश में शादी की न्यूनतम उम्र पुरुषों के लिए 21 और महिलाओं के लिए 18 साल है। लेकिन अब सरकार बाल विवाह निषेध अधिनियम, विशेष विवाह अधिनियम और हिंदू विवाह अधिनियम में संशोधन करेगी। नीति आयोग में जया जेटली की अध्यक्षता वाले एक टास्क फोर्स ने इसकी सिफारिश की थी।
क्या आपने यह पढ़ा…. Bhuj special train: पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस से भुज तक चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
टास्क फोर्स का गठन पिछले साल जून में किया गया था और उसने दिसंबर में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। टास्क फोर्स के अनुसार, महिला को अपने पहले बच्चे को जन्म देते समय 21 साल का होना चाहिए। देर से शादी करने से परिवारों, महिलाओं, बच्चों और समाज के आर्थिक, सामाजिक और स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।